श्रेयस के लिए धनश्री ने INSTA स्टोरी पर शेयर किया ये खास मैसेज

7 JUNE 2023 

Credit: Instagram

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही करीब 58 लाख फॉलोअर्स हैं. 

धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. वह कई एलबम में नजर आ चुकी हैं. उनके डांस के वीडियोज चंद घंटों में वायरल हो जाते हैं. 

इसी बीच धनश्री का एक इंस्टाग्राम पोस्ट बेहद चर्चा में है, जो उन्होंने भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर शेयर किया. 

दरअसल, 6 दिसंबर को श्रेयस अय्यर का जन्मद‍िन था, वह 29 साल के हो गए हैं. इसी मौके पर धनश्री ने श्रेयस का विश किया था. 

धनश्री ने इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर किया, ज‍िसमें श्रेयस उनकी मां वर्षा वर्मा संग नजर आ रहे हैं. 

वैसे श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा था, उन्होंने नंबर 4 पर शानदार बल्लेबाजी की. 

2023 वर्ल्ड कप के 11 मैचों में, अय्यर ने 66.25 की शानदार एवरेज से 530 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. 

वहीं बात युजवेंद्र चहल और धनश्री की हो तो दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर भी अक्सर कई फनी रील भी शेयर करते हैं. 

अब साउथ अफ्रीकी दौरे पर धनश्री के पत‍ि युजवेंद्र चहल का भी जलवा वनडे क्रिकेट में दिखेगा, इसके लिए उनका टीम में चयन हुआ है.