5 JAN 2025
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
Credit: Instagram/Getty
कहा जा रहा है कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं है. सूत्रों के मुताबिक चहल और धनश्री काफी महीने से अलग रहे हैं.
दोनों के तलाक की अफवाहें हैं. युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट लिखी, जिससे इन अफवाहों को बल मिलता है.
चहल ने लिखा, 'कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है. आप अपनी जर्नी को जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि आपने यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है.'
चहल ने आगे लिखा, 'दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं. आपने अपने पिता और अपनी मां को गौरवान्वित करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह मजबूती से खड़े रहो.'
चहल का पोस्ट
तलाक की अफवाहों के बीच चहल-धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी हटा दी थीं.
पूरे मामले को लेकर TOI ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. करीबी सूत्रों ने इस अखबार को बताया कि तलाक की अफवाहें सच हैं. सूत्रों ने कहा, 'तलाक तय है. इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार किए जाने में बस कुछ ही समय बाकी है.'
हालांकि अभी तक दोनों की ओर से कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. ऐसे में जो भी बातें चल रही हैं, वो कयास ही हैं.