26 DEC 2024
शिरडी के साईं की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है. यह पवित्र धार्मिक स्थल महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है.
Credit: ANI/Getty/X/Instagram
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी अपनी पत्नी के साथ 26 दिसंबर को शिरडी पहुंचे और साईं बाबा के दर्शन किए.
जहीर इस मौके पर काफी प्रफुल्लित नजर आए. जहीर ने कहा कि वो पहले भी यहां पर दर्शन के लिए आ चुके हैं.
जहीर खान ने कहा, 'मेरा जन्म स्थान श्रीरामपुर है तो शिरडी से मेरा करीबी रिश्ता है. जब भी मैं यहां क्रिकेट खेलता था तो यहां जरूर आता था.'
जहीर ने आगे कहा, 'मैंने यहां कई टूर्नामेंट भी खेले हैं. जब भी हमें मौका मिलता था तो हम यहां बाबा के दर्शन करने जरूर आते थे.'
आपको बता दें कि जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से साल 2017 में शादी की थी.
सागरिका साल 2007 में फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी खेलते नजर आईं. फिर वह 'फॉक्स', 'मिले ना मिले हम', 'रश' मूवी में भी दिखीं.
46 साल के जहीर ने साल 2017 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. जहीर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 610 इंटरनेशनल विकेट निकाले.