25 March 2023
By: Aajtak Sports
'हम अब भी उसी नाव पर सवार हैं', वर्ल्ड कप को लेकर जहीन खान की वॉर्निंग
Getty and Social Media
इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है
Getty and Social Media
वर्ल्ड कप को लेकर लगभग सभी टीमें तैयार हैं, पर भारतीय टीम के सामने एक मुश्किल चुनौती है
Getty and Social Media
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने नंबर-4 बल्लेबाज की टेंशन है
Getty and Social Media
अय्यर के बाद सूर्यकुमार यादव को मौका दिया, पर वो लगातार 3 मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
Getty and Social Media
यही नंबर-4 बल्लेबाज की समस्या 2019 वर्ल्ड कप में भी थी और भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी
Getty and Social Media
पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने भी वॉर्निंग देते हुए टीम इंडिया से कहा कि उसे इस समस्या का हल ढूंढना होगा.
Getty and Social Media
जहीर खान ने क्रिकबज से कहा- हमें बैटिंग ऑर्डर पर फिर विचार करना होगा. नंबर-4 का ऑप्शन तलाशना ही होगा.
Getty and Social Media
जहीर ने कहा- यही चीज 2019 वर्ल्ड कप में भी काफी चर्चा में रही थी. हम 4 साल बाद फिर उसी नाव पर सवार हैं.
Getty and Social Media
उन्होंने कहा- यदि श्रेयस अय्यर लंबे समय तक चोटिल होता है, तो फिर आपको उसका जवाब ढूंढना ही होगा.
Getty and Social Media
बता दें कि पीठ में दर्द के कारण श्रेयस बाहर हैं. उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है. वो करीब 3 महीने तक बाहर रह सकते हैं.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला