हीथ स्ट्रीक हैं जीव‍ित, मौत की फेक न्यूज हुई थी वायरल  

23  अगस्त 2023

फोटो: Getty IMAGES

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक ज‍िंदा है. उनके न‍िधन की खबर वायरल हुई थी.  

स्ट्रीक 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में जिम्बाब्वे की सबसे मशहूर क्रिकेटर्स में से एक हैं. 

उन्होंने 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया, इस दौरान उन्होंने 4933 रन बनाए और अपने देश के लिए 455 विकेट लिए. 

2005 में रिटायर होने के बाद, उन्होंने बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और कोलकाता नाइट राइडर्स सहित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई टीमों को कोच‍िंग दी. 

वह 100 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पहले और एकमात्र जिम्बाब्वे के  गेंदबाज हैं. 

वो 100 से अधिक एकदिवसीय विकेट लेने वाले केवल चार जिम्बाब्वे गेंदबाजों में से एक रहे. 

टेस्ट क्रिकेट में 1,000 करियर रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले और एकमात्र जिम्बाब्वे के ख‍िलाड़ी रहे. 

इसके अलावा वनडे में 2,000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले और एकमात्र जिम्बाब्वे के ख‍िलाड़ी हैं. 

इससे पहले उनके निधन पर कई लोगों ने शोक जताया था. हेनरी ओलंगा ने भी मौत की खबर को लेकर ट्वीट किया था. 

स्कॉट स्टाइर‍िश, सीन इरव‍िन और बांग्वा जैसे कई क्रिकेटर्स का भी रिएक्शन आया. बांग्वा ने तो टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की.