36 साल के क्रिकेटर ने बल्ले से मचाई तबाही, टूट गए कई रिकॉर्ड्स

36 साल के क्रिकेटर ने बल्ले से मचाई तबाही, टूट गए कई रिकॉर्ड्स

Aajtak.in

26 June 2023

Credit: ICC/Getty Images

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मैच में जिम्बाब्वे का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका से हुआ.

इस मुकाबले में सीन विलियम्स ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 101 गेंदों पर 174 रनों की पारी खेली.

विलियम्स ने अपनी पारी में 21 चौके और पांच छक्के लगाए. जिम्बाब्वे के किसी कप्तान का वनडे इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ा स्कोर रहा.

36 साल के सीन विलियम्स अब जिम्बाब्वे की तरफ से ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

सीन विलियम्स के यादगार शतक की बदौलत जिम्बाब्वे ने छह विकेट पर 408 रन बनाए. जिम्मबाब्वे के वनडे इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा.

इससे पहले जिम्बाब्वे का उच्चतम स्कोर सात विकेट पर 351 रन था, जो उसने साल 2009 में केन्या के खिलाफ बनाया था.

यही नहीं हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर पहली बार किसी टीम ने वनडे इंटरनेशनल में चार सौ या उससे ज्यादा रन बनाए.