03 Dec 2024
बेहतरीन कैमरे वाला एक स्मार्टफोन चाहते हैं, तो Redmi के दमदार फोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं Redmi Note 13 Pro+ की.
इस स्मार्टफोन को आप लगभग 20 हजार रुपये के बजट में Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.
फिलहाल ये फोन Amazon पर 23 हजार रुपये में लिस्ट है. इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है.
इस ऑफर के बाद आप स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 21 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. आप इस पर दूसरे ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं.
इस कीमत पर ये फोन एक अच्छा ऑप्शन है. Redmi Note 13 Pro+ में 6.67 Inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन के साथ आता है.
इसमें Mediatek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जो एक दमदार चिपसेट है. फोन में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी.
स्मार्टफोन 200MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 120W की चार्जिंग मिलती है.
अच्छी बात ये है कि आपको फोन के साथ ही बॉक्स में 120W का चार्जर भी मिलेगा. 21 हजार रुपये में आपको फोन का फ्यूजन ब्लैक वेरिएंट ही मिलेगा है.