सिर्फ 30 इंप्लॉइ और बिना HR के 25 लाख करोड़ की है कंपनी, ये है नाम 

2nd Oct 2024

Credit: AI Image

आपने अब तक ढेरों कंपनियों और स्टार्टअप के बारे में सुना होगा, जहां रिक्रूटमेंट और कई काम के लिए HR मौजूद होता है. आज आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक भी HR नहीं है. 

एक बड़ी कंपनी, HR नहीं 

Credit: AI Iamge

इतना ही नहीं यह कंपनी का मार्केट कैपिटल करीब 25 लाख करोड़ रुपये की है. इस कंपनी में सिर्फ 30 कर्मचारी काम करते हैं. 

25 लाख करोड़ की कंपनी 

Credit: AI Iamge

हर्ष गोयनका एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया था और Telegram के ऑपरेशन के बारे में बताया.

हर्ष गोयनका का पोस्ट

Credit: Credit name

बिजनेसमैन गोयनका ने बताया कि इस दुनिया में एक ऐसी भी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 25 लाख करोड़ रुपये है और उसमें कोई भी HR नहीं है. 

इसमें नहीं है एक भी HR

Credit: Getty

बिजनेसमैन गोयंका ने अपने पोस्ट में बताया, हाल ही में अरेस्ट किए गए Pavel Durov की कंपनी Telegram के 1 बिलियन यूजर्स हैं. 

1 बिलियन यूजर्स हैं 

Credit: Credit name

उन्होंने पोस्ट में आगे बताया, Telegram की मार्केट कैप 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर ( करीब 25 लाख करोड़ )  की है.

इतने करोड़ है मार्केट कैप 

Credit: Getty

योयनका ने पोस्ट में बताया कि Telegram पर ना तो कोई विज्ञापन आता है और सिर्फ 30 कर्मचारी ही काम करते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस कंपनी में HR नहीं है. 

नहीं आता कोई विज्ञापन 

Credit: Credit name

योयनका ने पोस्ट में बताया, Pavel Durov अकेले ही टॉप टैलेंट को खोजते हैं और उनको रिक्रूट करते हैं. आज उनका ऐप पूरी दुनिया में पॉपुलर है.

कौन करता है रिक्रूटेमेंट? 

Credit: Credit name

Pavel Durov  को हाल ही में गिरफ्तार किया था, जिसकी हलचल पूरी दुनिया में देखने को मिली थी. उनकी गिरफ्तारी फ्रांस ने की थी और कई गंभीर आरोप लगाए थे.

हाल ही में हुए थे गिरफ्तार

Credit: Credit name