03 Mar 2025
Unified Payments Interface यानी UPI का इस्तेमाल भारत में आम हो चुका है. शहरों में ही नहीं बल्कि गांव तक में UPI की सर्विस उपलब्ध है.
ऑनलाइन शॉपिंग से पड़ोस की दुकान तक पर पेमेंट के लिए लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं. UPI को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है.
हालांकि, UPI सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी काम करता है. UPI का इस्तेमाल भारत के अलावा 6 अन्य देशों में डिजिटल पेमेंट के लिए किया जाता है.
अगर आप श्रीलंका में हैं, तो भी आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहां पर भी आपको QR बेस्ड पेमेंट का विकल्प कई जगहों पर मिल जाएगा.
मॉरीशस में भी आप UPI की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. मॉरीशस में सिर्फ UPI ही नहीं बल्कि RuPay की सर्विस भी उपलब्ध है.
फ्रांस पहला यूरोपीय देश है, जहां आप UPI पेमेंट्स कर सकते हैं. UPI की सर्विस विदेशों में उपलब्ध होने से पेमेंट और ट्रांजेक्शन आसान होगा.
UAE भारत का तीसरा ट्रेड पार्टनर है, जहां UPI की सर्विस भी उपलब्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पिछले साल UPI की सर्विस लॉन्च की थी.
सिंगापुर में भी आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही सिंगापुर के लोग भारत में UPI ट्रांसेक्शन कर सकते हैं. इससे दोनों देशों के रिश्ते भी मजबूत होंगे.
भूटान शुरुआती देशों में से एक है, जहां UPI पेमेंट की सर्विस उपलब्ध है. यहां Royal Monetary Authority के साथ पार्टनरशिप में UPI की सर्विस शुरू हुई.
नेपाल के साथ भारत का रिश्ता बहुत पुराना है. यहां पर भी आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से आप कुल 7 देशों में UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.