22 Oct 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट करने का नया मामला सामने आया है. इस बार मुंबई की डॉक्टर महिला को शिकार बनाया है. यह केस मुंबई का है.
Credit: AI Image
महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें डराया, धमकाया और गिरफ्तार करने तक का खौफ दिखाया. आखिर में महिला विक्टिम से 48 लाख रुपये लूटे.
Credit: AI Image
साइबर ठगी की शुरुआत में शख्स का कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का नाम राजीव कुमार बताया. उसने बताया कि वह टेलीकॉम कंपनी के लिए काम करता है.
Credit: AI Image
इसके बाद कॉलर ने बताया कि सुनील कुमार मिश्रा नाम का शख्स ने आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके SIM इशू कराई है. उसने तीन बैंक अकाउंट भी खुलवाएं हैं, जो गैर कानूनी काम में यूज हो रहे हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद डॉक्टर महिला से कहा कि वह इस शख्स के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करा सकती हैं. इसके बाद महिला सोच ही रही होती हैं, तभी उन्हें बताया जाता है कि आपके खिलाफ पहले से 17 FIR दर्ज हैं.
Credit: AI Image
आरोपियों ने महिला को ई-इनवेस्टिगेटिंग के बारे में बताया, जिसके बाद महिला को डिजिटल अरेस्ट किया. इसके बाद महिला को डराया और धमकाया. उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी तक दे दी.
Credit: AI Image
साइबर ठग ने महिला की मदद करने का झांसा दिया. इसके बाद महिला से उनकी बैंक डिटेल्स और FD और RD तक की डिटेल्स मांग ली.
Credit: AI Image
इसके बाद डॉक्टर ने एक-एक करके टोटल 48.28 लाख रुपये साइबर स्कैमर्स द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी. ये अमाउंट टोटल 19 ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर किया.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को सच का पता और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने पुलिस कंप्लेंट भी दर्ज कराई.
Credit: AI Image