24 Oct 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जिसमें एक बेरोजगार शख्स के साथ 6.59 लाख रुपये की ठगी हुई है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
Credit: AI Image
आपके बैंक अकाउंट में ज्यादा रुपये नहीं है या फिर आपको लगता है कि मैं सेफ हूं. बता दें कि साइबर ठग किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं, ऐसे में सावधान रहें.
Credit: AI Image
पुलिस कंप्लेंट में बताया गया है कि भोपाल शहर के निवासी अरविंद कुमार पटेल एक विज्ञापन के झांसे में फंस गए गए.
Credit: AI Image
विक्टिम को अगस्त महीने में एक विज्ञापन नजर आया. उसमें डेली 1 से 5 हजार रुपये कमाने का दावा किया था. इसके बाद विक्टिम ने कॉल किया.
Credit: AI Image
विक्टिम का भरोसा जीतने के लिए, उसके लिए पहले तीन राउंड में इंटरव्यू हुआ. इस दौरान पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स मांगी.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को Telegram ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद उसे एक ग्रुप में शामिल कर लिया गया.
Credit: AI Image
विक्टिम का भरोसा जीतने के लिए पहले उसे 123 रुपये और फिर 1300 रुपये रिसीव हुए.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने अपना काम जारी रखा. इसके बाद विक्टिम को हाई रिटर्न का प्लान बताया, जिसमें रुपये डबल करने का लालच दिया.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को फेक वर्चुअल अकाउंट दिखाया, जहां उसे दिखाया कि इनवेस्टमेंट रकम कितनी तेजी से बढ़ रही है.
Credit: AI Image
इसके बाद जब विक्टिम ने अपनी रकम निकालने की कोशिश तो उसे एक बड़ा टास्क दिया. ऐसे में विक्टिम के साथ टोटल 6.59 लाख रुपये की ठगी हो गई.
Credit: AI Image
इसके बाद जब विक्टिम ने दोबारा रुपये निकालने की कोशिश की, तो उससे 2 लाख रुपये एक्स्ट्रा की डिमांड कर दी. इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने साइबर क्राइम ब्रांच में इसकी जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस इस मामले को दर्ज कर चुकी है.
Credit: AI Image