26 महंगे iPhone की तस्करी कर रही थी महिला, किस देश से दिल्ली आए ये फोन?

2nd Oct 2024

iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और कई लोग सस्ते हैंडसेट खरीदने के लिए कई तरीके लगाते हैं. इसके लिए वे इंटनेशनल iPhone भी खरीद लेते हैं. 

काफी पॉपुलर है iPhone

इसी कड़ी में दिल्ली एयरपोर्ट स्थित कस्टम ऑफिसर ने एक तस्करी का भंडाफोड़ किया है. जहां एक महिला के पास 26 iPhone 16 Pro Max बरामद हुए हैं. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार 

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टम ऑफिसर ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक महिला को 26 iPhone 16 Pro Max की तस्करी करते हुए पकड़ा है.

26 iPhone 16 Pro Max 

महिला हांगकांग से दिल्ली आ रही थी. इस दौरान उसने अपने वेनिटी बॉक्स के अंदर 26 iPhone 16 Pro Max को छिपाया था.

कहां से ला रही थी iPhone?  

iPhone 16 Pro Max की हांगकांग में कीमत 1099 हांगकांग डॉलर है, जिसे भारतीय करेंसी में बदलेंगे तो 1,09,913 रुपये होती है. भारत में इस iPhone की कीमत 1,44,900 रुपये है. दोनों में 34,987  रुपये का अंतर है. 

हांगकांग में क्या है कीमत ? 

इंटेलीजेंस की जानकारी के आधार पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर महिला के बैग की तलाशी ली और जांच में ये हैंडसेट बरामद किए गए हैं. 

एयरपोर्ट पर ही पकड़ा 

महिला ने iPhone 16 Pro Max को टिशू पेपर से लपेटकर छिपाया हुआ था, ताकि उन्हें कोई देख ना पाए. इसके बाद उन्हें वेनिटी बैग में रखा गया. 

टिशू पेपर से छिपाया

iPhone 16 Pro Max एक प्रीमियम हैंडसेट है और इसे 10 सितंबर को लॉन्च किया था और 20 सितंबर से इसकी सेल शुरू हुई थी. इस दौरान कई लोगों में इस हैंडसेट को लेकर काफी क्रेज भी देखा जा चुका है.

एक महीने पहले हुआ लॉन्च  

Apple के ब्रांड न्यू iPhone 16 सीरीज को सबसे पहले खरीदने के लिए कई लोगों ने Apple स्टोर के बाहर जाकर लाइन भी लगाई. 

Apple Store के बाहर लाइन