दिल्ली में AC Blast की वजह से गई शख्स की जान, क्यों होता है एक्सप्लोजन

15 Mar 2025

Credit: AI Image

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में AC ब्लास्ट का मामला सामने आया है. ये हादसा रिपेयर शॉप पर हुआ है, जिसमें एक शख्स की जान चली गई है. 

दिल्ली में हुआ हादसा 

Credit: AI Image

मृतक की पहचान मोहन लाल के रूप में हुई है. इसका एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना को देखा जा सकता है. 

CCTV वीडियो आया सामने

Credit: AI Image

अब सवाल आता है कि AC में ब्लास्ट क्यों होता है. AC एक्सप्लोजन की कई वजहें हो सकती हैं, जिसमें से एक कंप्रेसर का ओवरहीट होना है. 

क्यों होता है AC ब्लास्ट? 

Credit: AI Image

कंप्रेसर किसी भी AC का दिल होता है, जिसकी वजह से हमें ठंडक मिलती है. सही समय पर मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से ही कंप्रेसर गर्म होता है और कई बार ब्लास्ट भी. 

समय पर कराएं मेंटेनेंस 

Credit: AI Image

इलेक्ट्रिकल दिक्कत और शॉर्ट सर्किट की वजह से भी कई बार AC में ब्लास्ट होता है. ये दिक्कत वायरिंग, वोल्टेज फ्लकचुएशन या पावर सर्ज की वजह से होती है. 

शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह 

Credit: AI Image

गैस लीकेज कंप्रेसर ब्लास्ट की बड़ी वजह बन सकती है. कुछ मामलों में लीक गैस (R22, R32 या R410A) और स्पार्क की वजह से आग लगती है. 

गैस लीक हो सकती है वजह

Credit: AI Image

एयर फिल्टर ब्लॉक होने की वजह से भी कंप्रेसर पर असर पड़ता है और इसकी वजह से हादसा हो सकता है. इसलिए समय-समय पर आपको सर्विस करा लेना चाहिए. 

एयर फिल्टर का साफ ना होना 

Credit: AI Image

कई बार लोकल शॉप पर रिपेयरिंग के वक्त मैकेनिक लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से कई बार हादसा हो सकता है. 

लोकल पार्ट्स का यूज करना 

Credit: AI Image

ऐसे हादसों को टालने के लिए आपको अपने AC का रेगुलर मेंटेनेंस करना चाहिए. इसके अलावा अच्छा स्टेबलाइजर और जेनुइन AC पार्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. 

आपको क्या करना चाहिए? 

Credit: AI Image