10 Mar 2025
नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये सही वक्त होगा. चूंकि, अभी गर्मी आई नहीं है, तो मार्केट में AC की डिमांड कम है.
ऐसे में आप एक अच्छी डील क्रैक कर सकते हैं. नया AC खरीदते वक्त कई लोगों का सवाल होता है कि उन्हें 3 स्टार या 5 स्टार कौन-सा मॉडल खरीद सकते हैं.
वैसे तो 5 स्टार AC यूज करने में कम बिजली खाता है, लेकिन क्या ये वाकई 3 स्टार AC के मुकाबले किफायती पड़ता है?
सबसे पहले तो ये समझना होगा कि दोनों की कीमत में कितना अंतर है. मोटा-मोटी 3 स्टार AC के मुकाबले 5 स्टार AC 10 हजार रुपये महंगा होता है.
इस वक्त Flipkart पर मौजूद Samsung Bespoke AI सीरीज के 1.5 टन AC के 5 स्टार मॉडल की कीमत 45,490 रुपये है.
वहीं इसका 3 स्टार मॉडल 36,490 रुपये है. यानी दोनों में 9 हजार रुपये का अंतर है. ये दोनों ही मॉडल 2025 के हैं, जिनकी कीमत में बड़ा अंतर है.
एक AC की औसत उम्र 10 साल मानी जाती है. वहीं आप पूरे दिन में AC को 8 से 10 घंटे ही इस्तेमाल करते हैं, वो भी साल के चार महीने.
ऐसे में 3 स्टार और 5 स्टार AC के बिजली खर्च में सिर्फ कुछ रुपये का अंतर आएगा. ये अंतर 500 से 1000 रुपये तक का हो सकता है.
इस हिसाब से अगर आप 10 साल तक 3 स्टार AC को इस्तेमाल करेंगे, तो लगभग 8 से 10 हजार रुपये ज्यादा बिल आएगा.
वहीं 5 स्टार AC में आपकी 8 से 10 हजार की बचत होगी, लेकिन इतने पैसे तो आपने इसे खरीदने में पहले ही खर्च कर दिए हैं.
अगर आप साल में 8 महीने तक और दिन में 8 घंटे से ज्यादा वक्त तक AC इस्तेमाल करते हैं, तो ही आपको 5 स्टार AC खरीदना चाहिए.