ना Flipkart, ना Amazon, यहां मिल रहा AC पर बंपर ऑफर्स 

23 Mar 2025

Credit: AI image

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, कई लोगों ने फैन्स ऑन कर लिए हैं और जल्द ही बहुत से लोग AC चलाना शुरू कर देंगे.

गर्मी की शुरुआत

Credit: AI image

अगर आपका पुराना AC खराब हो गया और नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक खास डील बताने जा रहे हैं. 

खरीदने जा रहे नया AC

Credit: AI image

Amazon और Flipkart नहीं, बल्कि Vijay Sales पर AC पर बंपर ऑफर्स मिल रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Vijay Sales पर बंपर ऑफर

Credit: AI image

Vijay Sales पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि AC की शुरुआती कीमत 25,990 रुपये है. 

इतने हजार से कीमत शुरू 

Credit: AI image

लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Vijay Sales से यूजर्स No Cost EMI, ईजी इंस्टॉलेशन, फास्ट डिलिवरी मिलेगी.

मिलेंगे ये बेनेफिट्स 

Credit: AI image

Vijay Sales पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यूजर्स बैंक ऑफर्स का फायदा भी उठा सकेंगे. इसमें HDFC समेत कई बैंक के नाम शामिल हैं. 

मिल रहा बैंक ऑफर्स 

Credit: AI image

Vijay Sales पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां से विंडो और स्प्लिट AC को खरीदा जा सकता है. 

Split vs Window AC 

Credit: AI image

Vijay Sales पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां से 1Ton से लेकर 2.5 Ton तक का AC खरीद सकेंगे. 

सभी साइज मौजूद 

Credit: AI image

Vijay Sales पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां से 5 Star AC भी लिस्टेड हैं. यहां लगभग सभी ब्रांड के AC मौजूद हैं. 

5 Star AC भी मौजूद 

Credit: AI image