ac waterITG 1744279869178

बड़े काम का AC से निकलने वाला पानी, यूं ही ना करें बर्बाद  

AT SVG latest 1

11 April 2025

Credit: AI Image

How to save ac waterITG 1744279867567

दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में गर्मी ने दस्तक दे दी है. इसके बाद बहुत से लोगों ने अपने घरों में AC को चलाना शुरू कर दिया है.

बढ़ रही है गर्मी 

Credit: AI Image

Rain ACITG 1744279975934

AC चलाने के साथ ही उसमें से पानी कलता रहता है. आप चाहें तो इस पानी को स्टोर कर सकते हैं.

AC से निकलता है पानी

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33619 PM 1ITG 1744279874305

अधिकतर लोग AC से निकलने वाले पानी को यूं ही बर्बाद कर देते हैं, जबकि आप इसका यूज कर सकते हैं.

यूज कर सकते हैं ये पानी 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33622 PMITG 1744279871056

दरअसल, AC से निकलने वाला काफी यूजफुल साबित हो सकता है. इसे आप पीने के अलावा कई दूसरे कामों में कर सकते हैं. 

बड़े काम का है ये पानी 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33620 PM 1ITG 1744279872760

AC से निकलने वाले पानी को आप घर की धुलाई आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पोंछा लगा सकते हैं.

क्लीनिंग में यूज करें 

Credit: AI Image

How to save ac waterITG 1744279867567

AC से निकलने वाले पानी को आप बर्तन आदि की धुलाई में यूज कर सकते हैं. यह पानी साफ होता है. 

धो सकते हैं बर्तन 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33619 PM 1ITG 1744279874305

AC से निकलने वाला पानी साफ तो होता है, लेकिन उसमें कोई मिनिरल्स नहीं होते हैं.  ऐसे में इसे पिया नहीं जा सकता है.

पीने में यूज ना करें

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33620 PM 1ITG 1744279872760

AC से निकलने वाले पानी को बैटरी के अंदर डालना चाहिए या नहीं, तो कई एक्सपर्ट ऐसा करने से मना करते हैं क्योंकि बैटरी के लिए Distilled water की जरूरत होती है.

बैटरी में डालें ये पानी?

Credit: AI Image

AC Anand mahindraITG 1744280308649

AC से निकलने वाले पानी को बड़ी ही आसानी से स्टोर किया जा सकता है. यहां आप उस ट्रिक्स का भी यूज कर सकते हैं, जिसे बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा  X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट को रिपोस्ट कर चुके हैं. 

AC Water कैसे स्टोर करें 

AC Anand mahindraITG 1744280308649

X पोस्ट के मुताबिक, पानी ड्रेनेज पाइप को AC से निकलने वाले पानी को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें नीचे की तरफ टोटी को लगाना होगा. 

ये है खास तरीका