बड़े काम का है AC से निकलने वाला पानी,  आप तो नहीं कर रहे बर्बाद?

22 Sep 2024

Credit:  AI Image

AC इंस्टैंट कूलिंग पाने का एक परफेक्ट तरीका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC से निकलने वाला पानी कितने काम का साबित हो सकता है. 

बड़े काम का AC का पानी 

Credit: AI Image

इतना ही नहीं भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी AC से निकलने वाले पानी को बचाने का परफेक्ट तरीका बता चुके हैं. 

आनंद महिंद्रा ने भी बताई ट्रिक 

Credit: AI Image

AC चलाने पर उससे पानी निकलता है. यह पानी अक्सर लोग यूं ही बहा देते हैं या कहें कि बर्बाद कर देते हैं.

कई लोग कर देते हैं बर्बाद 

Credit: AI Image

आज आपको बताने जा रहे हैं कि AC से निकलने वाला पानी कितने लोगों के काम आ सकता है. आइए जानते हैं . 

बड़े काम का AC का पानी 

Credit: AI Image

आप इसे घर की सफाई, गाड़ी धोने, या फर्श पर पौंछा आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सफाई में करें इस्तेमाल

Credit: AI Image

इस पानी का उपयोग आप टॉयलेट फ्लश करने में भी कर सकते हैं. ऐसा करके आप पीने योग्य साफ पानी की बचत कर सकते हैं. 

टॉयलेट फ्लशिंग

Credit: AI Image

कूलिंग टावर या घर की डेकोरेशन में इस्तेमाल होने वाले फाउंटेन में इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फाउंटेन आदि में 

Credit: AI Image

आपके घर में आयरन या एयर-कूलर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह पानी बिना किसी समस्या के इन उपकरणों में डाला जा सकता है क्योंकि इसमें कठोर खनिज नहीं होते हैं. 

आयरन-प्रेस में यूजफुल 

Credit: AI Image

इस साल की शुरुआत में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट रि-शेयर  किया था. इसमें AC से निकलने वाले पानी को सेव करने का तरीका बताया था. 

आनंद महिंद्रा का पोस्ट 

यहां आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट को रिशेयर किया. इसमें दिखाया कि कैसे AC के पानी को ड्रेनेज पाइप में स्टोर किया, जिसमें दूसरी तरफ टोटी लगाई. 

AC के पानी को ऐसे करें स्टोर