सर्दियों में AC से आने लगेगी गर्म हवा, बस दबाना है रिमोट का ये बटन 

20 Dec 2024

Credit: Getty

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. सर्दियों में शीत लहर की वजह से कई लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ता है. 

सर्दियों की हुई शुरुआत 

Credit: Getty

ऐसे में ना जाने कितने लोगों के मन में ख्याल आता है कि क्या वे अपनी AC से रूम को गर्म कर सकते है?

AC से गर्म हो जाएगा कमरा

Credit: Getty 

यहां आज आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं. इसका जवाब आपकी AC की टेक्नोलॉजी पर निर्भर कर सकता है.

AC में होती है खास टेक्नोलॉजी

Credit: Getty 

बाजार में हॉट एंड कोल्ड एयर कंडिशनर भी मौजूद हैं. ये खास तरह के AC गर्मियों में आपका घर ठंडा और सर्दियों में आपका कमरा गर्म कर सकते हैं. 

दोनों मौसम में आता है काम 

Credit: Getty 

स्टैंडर्ड AC गर्मियों में रूम या घर को ठंडा रखने का काम करता है. हालांकि हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर दोनों मौसम में काम करते हैं और उनकी कीमत भी ज्यादा होती है. 

ज्यादा होती है कीमत?

Credit: Getty 

हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर के रिमोट के अंदर Heat या Hot का ऑप्शन होता है, उसको ऑन करने के बाद रूम का टेंप्रेचर 22-25 डिग्री सेल्सियस पर मेंटेन किया जा सकता है. 

कैसे चलाएं AC का हीटर ?

Credit: Getty 

AC की मदद से रूम को गर्म करने के लिए जरूरी है कि आप रूम या घर के दरवाजे या खिड़की को बंद रखें. बाहर की ठंडी हवा आपके रूम का तापमान डाउन कर सकती है. 

दरवाजे और खिड़की बंद रखें 

Credit: Getty 

अगर आपके घर में हॉट एंड कूल AC नहीं है तो आप रूम हीटर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये गैजेट भी आपका रूम गर्म करने का काम करेंगे. 

ये AC होना जरूरी 

Credit: Getty 

स्टैंडर्ड AC सिर्फ गर्म हवा को ठंडा करने का काम करता है. ये AC गर्म हवा को कूलेंट और कॉइल की मदद से ठंडा करता है. अगर हवा पहले से काफी ठंडी है तो उसे गर्म नहीं कर सकता है. 

ऐसे काम करता है स्टैंडर्ड AC

Credit: Getty