Apple के बॉस से मिले ये 2 भारतीय सितारे, iPhone 16 लॉन्च इवेंट में पहुंचे

11 Sep 2024

Apple ने सोमवार को iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया. इस दौरान Apple के हेडक्वार्टर में भारत के फिल्मी सितारे सिद्धार्थ और अभिनेत्री अदिती राव हैदरी पहुंचे.

Apple इवेंट में पहुंचे ये सितारे 

दोनों की मुलाकात Apple CEO Tim Cook से हुई, जिसकी फोटोग्राफ भी सामने आईं थीं. सिद्धार्थ और अदिति से टिक कुक बात करते नजर आए. 

 CEO Tim Cook से मुलाकात 

अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री अदिती राव हैदरी के साथ हमारे संवाददाता आयुष ऐलावादी ने खास बातचीत की. 

दोनों से हुई खास बातचीत 

Apple Keynote में दोनों सितारे शामिल हुए. जहां Apple हैंडसेट द्वारा कैप्चर फोटो और शूट किए वीडियो को दिखाया. साथ ही अन्य प्रोडक्ट के फीचर्स को बताया. 

Apple Keynote में भी शामिल 

अभिनेता सिद्धार्थ टेक लवर्स हैं और iPhone समेत Apple के कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया उन्हें लेटेस्ट फीचर्स काफी पसंद आए. 

टेक लवर्स हैं अभिनेता सिद्धार्थ

अदिति ने बातचीत में बताया कि उन्हें काफी कुछ अच्छा लगा है, खासकर Hearing Aid फीचर. इस पर एक वीडियो भी तैयार किया था. Hearing Aid फीचर Apple Airpods Pro 2 में दिया है. 

Hearing Aid की तारीफ 

सिद्धार्थ ने बताया कि यह एक टेक सेमिनार जैसा नहीं है. यहां Apple का स्टाफ आपसे कनेक्ट होने की कोशिश करते हैं, जिसमें आपसे सवाल किए जाते हैं और उनके जवाब दिए जाते हैं. यह सिर्फ एक एक तरफा बातचीत नहीं है. 

दूसरे इवेंट से अलग: सिद्धार्थ

AI को लेकर जब सवाल किया तो अदिति ने बताया कि वह खुश है कि इसमें प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है. यह बहुत जरूरी है.  

AI में प्राइवेसी से खुश 

बातचीत की शुरुआत में अदिति राव हैदरी ने बताया कि सिद्धार्थ एक टेक गीक हैं और उन्होंने खुद को Apple Baby बताया. 

खुद को कहा Apple Baby 

Apple ने सोमवार को न्यू iPhone सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें चार हैंडसेट को पेश किया है. इनके नाम iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं. 

लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज