200 साल बाद चांद पर बसेगी इंसानी बस्ती

ऐसा होगा नजारा, AI फोटोज

17 Aug 2023

Aajtak.in

क्या होगा जब चांद पर इंसान बस जाएंगे. वैसे अभी तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, लेकिन भविष्य में हमें ऐसा देखने को मिल सकता है.

फ्यूचर में हो सकता है ऐसा

कई साई-फाई मूवीज में हमने ऐसा होते हुए देखा है. चांद पर इंसानों के रहने के लिए अनुकूल वातावरण नहीं है, लेकिन आने वाले वक्त में इसे इंसानों के मुताबिक बनाया जा सकता है.

कैसे रहेंगे चांद पर? 

क्या हो अगर आज से 200 साल बाद चांद पर इंसान बस्ती बसा लें और रहने लगें. आज हम इसकी सिर्फ कल्पना कर सकते हैं, लेकिन AI इस कल्पना को तस्वीर में बदल सकता है. 

AI बन रहा तस्वीर 

तस्वीर बनाने वाले बॉट्स में Midjourney का नाम काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस प्लेटफॉर्म पर आप किसी फोटो को क्रिएट कर सकते हैं. 

Midjourney है पॉपुलर 

हमने इस सवाल को Midjourney पर एक प्रॉम्प्ट के रूप में डाला और इसका रिजल्ट काफी बेहतरीन मिला. वैसे ये फोटोज पूरी तरह से काल्पनिक हैं.

काल्पनिक हैं फोटोज

भविष्य में चांद पर ऐसा नजारा होगा या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं कर सकता है, लेकिन एंटरटेनमेंट के हिसाब से हम आज इन फोटोज को देख सकते हैं. 

क्या ऐसा ही होगा फ्यूचर? 

कुछ फोटोज में चांद पर बसी कॉलोनी को दिखाया गया है, जो लाइट्स से जगमगा रही हैं. वहीं कुछ में दूर तक फैले वीराने को दिखाया गया है. ये सब आप मिडजर्नी पर क्रिएट कर सकते हैं. 

Midjourney बना रहा फोटोज 

मिडजर्नी को यूज करने के लिए आपको Discord पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है. शुरुआती दिनों में कंपनी  इसका ट्रायल फ्री दे रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. 

कैसे कर सकते हैं यूज? 

कंपनी ने ट्रायल को बंद कर दिया है और इस प्लेटफॉर्म पर तस्वीर बनवाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ये सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर से 30 डॉलर तक के मंथी चार्ज पर मिलता है.

कितने का है सब्सक्रिप्शन?