दो साल बाद 'कबाड़' हो जाएंगे आपके Windows 10 PC? क्या कर सकते हैं आप

22 Dec 2023

Android की तरह की Windows का भी एक वक्त तक ही अपडेट मिलता है. दो साल से कम वक्त में ही माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 का आखिरी अपडेट जारी करेगी. 

विंडोज 10 का आखिरी अपडेट

कंपनी Windows 10 के 10 साल पूरे होने पर इसका फाइनल अपडेट जारी करेगी. ये खबर किसी के लिए सरप्राइस नहीं है. कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पेज पर विंडोज 10 का एंड ऑफ सपोर्ट 2025 दिया है. 

कब खत्म होगा सपोर्ट? 

इसका सपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 को खत्म होगा. मौजूदा 22H2 ही विंडोज 10 का फाइनल वर्जन है और अब इसे सिर्फ मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. सवाल है कि क्या आपके PC दो साल के बाद कबाड़ हो जाएंगे. 

कबाड़ हो जाएंगे PC? 

हमें पहले समझना होगा कि एंड ऑफ सपोर्ट का मतलब क्या है. जब कोई विंडोज वर्जन End of Support पर पहुंच जाता है, तो भी वो सॉफ्टवेयर काम करता रहता है, लेकिन उसने अपडेट्स मिलना बंद हो जाते हैं. 

एंड ऑफ सपोर्ट का मतलब? 

यानी उसे कोई भी सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा. कंपनी कस्टमर्स को नए विंडोज पर स्विच करने के लिए कहेगी. 

क्या करना होगा? 

कई लोगों के सिस्टम लेटेस्ट Windows को शायद सपोर्ट नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्हें नई विंडोज के लिए पैसे खर्च करने होंगे. ऐसे में यूजर्स क्या कुछ कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

यूजर्स के पास क्या हैं ऑप्शन

आप End Of Support को पूरी तरह से इग्नोर करके सिस्टम यूज करते रह सकते हैं. हालांकि, ऐसा करना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. 

क्या इग्नोर कर देना चाहिए? 

ऐसा करने की वजह से आप सिक्योरिटी रिस्क पर सिस्टम यूज कर रहे होंगे. हालांकि, अगर आप ऐसा कर रहे हैं, तो Opatch Agent को डाउनलोड कर लें, जो फ्री है और सिक्योरिटी का ध्यान रखेगा. 

क्या कर सकते हैं आप?

आप नया PC भी खरीद सकते हैं. उम्मीद है कि Windows 12 को कंपनी 2024 में लॉन्च करेगी. ऐसे में आप बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नया लैपटॉप खरीद सकते हैं. 

नया PC खरीद सकते हैं

इनके अलावा आप चाहें, तो Windows को पूरी तरह से छोड़कर किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्विच कर सकते हैं. इसमें आपके पास Linux और Chrome OS का ऑप्शन है. 

दूसरा OS को ट्राई कर सकते हैं

End Of Support के बाद भी Microsoft विंडोज 10 के लिए अपडेट तैयार करती है. ये अपडेट्स फ्री नहीं होंगे बल्कि आपको इनके लिए पैसे खर्च करने होंगे. 

खरीद सकते हैं सपोर्ट्स

इसके अलावा आप Windows 11 पर अपग्रेड कर सकते हैं. हालांकि, कई बार कुछ डिवाइस लेटेस्ट विंडोज पर अपग्रेड नहीं हो पाते हैं.

Windows 11 पर अपग्रेड