अगर Christopher Nolan बनाएंगे हेरा-फेरी 3, तो कैसे लगेंगे ये हीरो?

देखें AI इमेज 

20 July 2023

Aajtak.in

अगर मूवी हेरा-फेरी 3 का निर्देशन ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्म निर्देशक  Christopher Nolan करेंगे, तो फिल्म के एक्टर कौन-कौन होंगे. ये सभी फोटो इंस्टाग्राम यूजर Sahixd ने शेयर की हैं. 

क्रिस्टोफर नोलन करेंगे निर्देशन?

क्रिस्टोफर नोलन एक जाना-माना नाम है. उनकी कई अच्छी फिल्म हैं, जिनके नाम inception, The Dark Knight Trilogy और हाल ही में लॉन्च हुई Oppenheimer है.

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 

दरअसल, AI ने एक्टर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्ठी का नाम लुक दिखाने की कोशिश की है. अब इन कैरेक्टर को नए लुक में दिखाया है.

AI ने तैयार की इमेज 

कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी (2000) और फिर हेरा-फेरी (2006) में परेश रावल ने बाबुराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाया. उनका नया लुक कुछ ऐसा हो सकता है.  

ऐसे दिखेंगे परेश रावल 

अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ सुनील शेट्टी भी श्याम के किरदार में नजर आ चुके हैं. यह हेरा-फेरी और फिर हेरा फेरी में भी थे. नोलन अगर फिल्म बनाएंगे तो उसमें भी होंगे और उनका लुक ऐसा होगा. 

ऐसे नजर आएंगे अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ सुनील शेट्टी भी श्याम के किरदार में नजर आ चुके हैं. यह हेरा-फेरी और फिर हेरा फेरी में भी थे. नोलन अगर फिल्म बनाएंगे तो उसमें भी होंगे. 

सुनील शेट्टी 

फिर हेरा फेरी में राजपाल यादव ने पप्पू का किरदार निभाया है. AI द्वारा उनका भी लुक दिखाया है. 

राजपाल यादव 

जॉनी लीवर फिर हेरा-फेरी में नजर आए और उन्होंने मुन्नाभाई का किरदार अदा किया. अपने किरदार से कई लोगों को लोटपोट किया. 

जॉनी लीवर 

फिर हेरा फेरी में शरत सक्सेना ने कमाल की अदाकारी दिखाई. उन्हें तिवारी सेठ या फिर तोतला सेठ के नाम से भी जानते हैं. नोलन की फिल्म में वे भी इस लुक में दिखेंगे

शरत सक्सेना

फिर हेरा-फेरी में तिवारी सेठ का राइट हैंड रवि किशन को दिखाया है और उनके कैरेक्टर का नाम छोटे है. नोलन की फिल्म में वे भी इस लुक में दिखेंगे.

रवि किशन 

फिल्म फिर हेरा-फेरी में मनोज जोशी ने कचरा सेठ का किरदार निभाया है. उनकी एक कबाड़ की दुकान दिखाई है.

मनोज जोशी 

मुकेश खन्ना ने हेरा-फेरी (2000) में पुलिस कमिश्ननर का किरदार निभाया है. उनका लुक कुछ ऐसा हो सकता है.

मुकेश खन्ना