24 फरवरी, 2023 By: Aajtak

एक रिचार्ज में DTH, Wi-Fi और TV सब चलेगा, Airtel लाया खास ऑफर

एक प्लान, कई सर्विसेस

क्या आप DTH, OTT, फोन और Wi-Fi के लिए अलग-अलग रिचार्ज करते हैं? वैसे आपके ये सभी काम एक ही रिचार्ज में हो जाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है Airtel Black? 

Airtel कई तरह की सर्विसेस ऑफर करता है और Airtel Black उसमें से ही एक है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक साथ कई सर्विसेस मिलेंगी

कंपनी कई Airtel Black प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को लैंडलाइन, टीवी, DTH, OTT सभी की सुविधा मिलती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कई प्लान्स आते हैं

दरअसल, ये प्लान Airtel Fiber और लैंडलाइन दोनों के साथ आता है. कंपनी कई प्लान्स ऑफर करती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

699 रुपये से शुरू है प्लान्स

इसका सबसे सस्ता प्लान 699 रुपये + GST के साथ आता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टीवी चैनल्स देख पाएंगे 

इसके अलावा यूजर्स को 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. कंपनी 300 रुपये के टीवी चैनल का एक्सेस भी देगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

OTT का एक्सेस मिलेगा

Airtel Black के इस प्लान के साथ यूजर्स को Disney + Hotstar का एक्सेस भी मिलेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

खास ऐप का सब्सक्रिप्शन भी है

इसके अलावा यूजर्स को Airtel Xstream App का एक्सेस मिलेगा, जिसमें यूजर्स 12 से ज्यादा OTT ऐप्स के कंटेंट एन्जॉय कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नहीं मिलेगी ये सर्विस

ध्यान रहे कि इस प्लान में यूजर्स को मोबाइल फोन पर कोई सुविधा नहीं मिलेगी. हां, Fiber के साथ आपको Wi-Fi राउटर जरूर मिलेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram