नया साल और Airtel का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगी 3 महीने तक कॉलिंग और डेटा

2 Jan 2024

Credit: Reuters

Airtel

Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. 

Airtel के पास ढेरों रिचार्ज 

Credit: Reuters

यहां आज आपको 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं. इसमें ढेरों बेनेफिट्स हैं. 

84 दिन वाला प्लान 

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और SMS आदि का एक्सेस करने को मिलेगा. 

मिलेगा बहुत कुछ

Credit:Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 509 रुपये है. यह Airtel के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रीपेड रिचार्ज के सेगमेंट में लिस्टेड है. 

क्या है कीमत? 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 6GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. यह उन लोगों के लिए यूजफुल है जो सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान खोज रहे हैं. 

कितना मिलेगा डेटा? 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देखने को मिलेगा. इसमें लोकल और STD दोनों कॉल शामिल हैं.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज के तहत के यूजर्स को 100 SMS एक्सेस करने को मिलेंगे. 

इतने मिलेंगे SMS

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूीजर्स को Airtel Xstream App डाउनलोड करना होगा, उसके बाद फ्री टीवी शो आदि का मजा उठा सकेंगे. 

फ्री में देख सकेंगे टीवी शोज 

Credit: Credit name

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान का फायदा सबसे ज्यादा डुअल सिम वालों को होने वाला है. इस प्लान में यूजर्स अपनी दूसरी को सिम को आसानी से एक्टिव रख सकते हैं. 

डुअल सिम वालों को फायदा

Credit: Reuters