10 Feb 2025
Credit: Reuters
Airtel वेबसाइट और ऐप पर ढेरों रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बनिफिट्स के साथ आते है.
Credit: Reuters
आज आपको Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें कॉल, SMS आदि का बेनेफिट्स मिलता है .
Credit: Reuters
दरअसल, Airtel पोर्टल पर लिस्टेड 1849 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इसमें यूजर्स को 1 साल की वैलिडिटी मिलेगी.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह यह प्लान्स पूरे साल भर चलेगा.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को टोटल 3,600 SMS का एक्सेस मिलेगा.
Airtel के इस रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को साइबर ठगों से थोड़ी राहत मिलेगी. कंपनी का दावा है कि यह इंडिया का पहला फाइटिंग नेटवर्क है.
Credit: AI Image
Airtel के इस रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को Free Hellotunes की सर्विस मिलेगी. यहां एक महीने के लिए किसी भी ट्यूंस को मुफ्त में सेट किया जा सकता है.
Credit: AI Image
Airtel का 1849 रुपये का रिचार्ज प्लान Airtel के ऑफिशियल पोर्टल और ऐप पर मौजूद है.
Credit: AI Image