एक रिचार्ज में चलेगा तीन लोगों का फोन, ये है Airtel का खास प्लान 

19 Oct 2024

Credit: Reuters

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. आप पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह की सर्विस चुन सकते हैं. 

कई ऑप्शन मिलते हैं 

Credit: Reuters

कंपनी प्रीपेड यूजर्स को कुछ खास प्लान्स ऑफर करती है. हम फैमिली प्लान की बात कर रहे हैं, जिसमें कई कनेक्शन एक्टिव रह सकते हैं. 

कुछ खास प्लान्स मिलते हैं 

Credit: Reuters

अगर आप तीन लोगों के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो कंपनी के 999 रुपये के पोस्टपेड प्लान को ट्राई कर सकते हैं.

कितने रुपये का है प्लान? 

Credit: Reuters

इस प्लान में प्राइमरी कनेक्शन के अलावा दो फ्री एडिशनल कनेक्शन का ऑप्शन मिलता है. यानी आप तीन कनेक्शन एक्टिव रख सकते हैं. 

तीन कनेक्शन चलेंगे 

Credit: Reuters

सभी कनेक्शन्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. वहीं इस प्लान में 150GB डेटा मिलता है. प्राइमरी यूजर को 90GB डेटा मिलेगा. 

150GB डेटा मिलेगा 

वहीं अन्य दो कनेक्शन्स को 30-30GB डेटा मिलेगा. साथ ही कंपनी 200GB का डेटा रोलओवर भी ऑफर करती है. 

डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी

यानी यूजर्स बचे हुए डेटा को बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कंज्यूमर्स को डेली 100 SMS का एक्सेस भी मिलेगा. 

डेली 100 SMS मिलेंगे 

इस रिचार्ज के साथ कंपनी 6 महीने का Amazon Prime Video Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. साथ ही Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलेगा. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

इन दोनों के अलावा Disney+ Hotstar mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. कंज्यूमर्स इसका फायदा बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के उठा सकते हैं.

OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा