26 Mar 2026
Airtel ने देश के 2000 शहरों में IPTV सर्विस को लॉन्च कर दिया है. ये सर्विस बंडल ऑफर के साथ आती है, जिसमें आपको OTT और TV दोनों का एक्सेस मिलेगा.
एयरटेल के इन प्लान्स के साथ 29 OTT प्लेटफॉर्म्स तक का सब्सक्रिप्शन और 350 TV चैनल्स तक को एक्सेस कर सकते हैं.
Airtel IPTV प्लान्स में Netflix, Apple TV+, Amazon Prime, SonyLiv और दूसरे प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.
इन प्लान्स की शुरुआत 699 रुपये से होती है. इस कीमत पर आपको 40Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. इसमें 26 OTT और 350 TV चैनल्स का एक्सेस मिलेगा.
दूसरा प्लान 899 रुपये का है, जिसमें 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. इसमें 26 OTT प्लेटफॉर्म और 350 TV चैनल्स का एक्सेस मिलेगा.
1099 रुपये के प्लान में 200 Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसमें 28 OTT प्लेटफॉर्म और 350 TV चैनल्स का एक्सेस मिलता है.
1599 रुपये और 3999 रुपये में क्रमशः 300Mbps और 1Gbps की स्पीड से डेटा मिलता है. दोनों में ही 29 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
बता दें कि कंपनी सिर्फ 1599 रुपये और 3999 रुपये के प्लान में ही Netflix का एक्सेस दे रही है. दोनों ही प्लान्स के साथ टीवी चैनल्स को भी एक्सेस कर पाएंगे.
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत कंपनी 30 दिनों की फ्री सर्विस ऑफर कर रही है. ये सर्विस नए Wi-Fi प्लान के साथ मिलेगी. मौजूदा यूजर्स भी IPTV प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं.