Airtel ने लॉन्च किए दो सस्ते प्लान्स, मिलेगी एक साल की वैलिडिटी

25 Jan 2025

एयरटेल ने हाल में लॉन्च हुए दो कॉलिंग और SMS प्लान्स को रिप्लेस कर दिया है. कंपनी ने दो नए रिचार्ज प्लान्स को जोड़ा है, जो सस्ते हैं. 

नए प्लान्स को किया लॉन्च 

TRAI के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने सस्ते रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी मिलेगी. 

ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी 

Airtel ने 469 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 499 रुपये के प्लान को रिप्लेस करता है. इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

इस प्लान में आपको 499 रुपये वाले बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं. 

क्या बेनिफिट्स मिलेंगे? 

इसके अलावा यूजर्स को तीन महीने की Apollo 24/7 Circle की मेंबरशिप और फ्री हैलो ट्यून मिलेगी. ये प्लान पुराने प्लान से 30 रुपये सस्ता है. 

एडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे 

वहीं दूसरा प्लान 1849 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान पुराने प्लान से 110 रुपये सस्ता है. 

दूसरे प्लान की क्या है कीमत? 

पुराना प्लान 1959 रुपये में आता था. इसमें यूजर्स को 3600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं.

पुराना प्लान कितने का था? 

रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Apollo 24/7 Circle का तीन महीने का एक्सेस मिलेगा. वहीं यूजर्स को फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस भी मिलेगा.

एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे 

एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत को 1959 रुपये से घटाकर 1849 रुपये और 499 रुपये से घटाकर 469 रुपये कर दिया है. 

कितने सस्ते हुए प्लान्स?