23 Jan 2025
TRAI के आदेश के बाद जियो और एयरटेल ने अपने सस्ते प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले ऑप्शन्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ दिया है.
इस क्रम में Airtel ने दो नए रिचार्ज प्लान्स 499 रुपये और 1959 रुपये के प्लान को लॉन्च किया है. दोनों प्लान्स क्रमशः 84 दिन और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
499 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS बेनिफिट्स के साथ आता है.
इसमें आपको कोई डेटा नहीं मिलेगा. एडिशनल बेनिफिट्स के नाम पर कंपनी Apollo 24|7 Circle और फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस दे रही है.
वहीं दूसरा प्लान 1959 रुपये का है. इसमें आपको एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें भी आपको कोई डेटा बेनिफिट नहीं मिलेगा.
इस रिचार्ज प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए दे रही है. साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं.
कंपनी Apollo 24|7 Circle और फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस दे रही है. डेटा के लिए यूजर्स को दूसरे प्लान्स को खरीदना होगा.
ध्यान रहे कि TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए प्लान लॉन्च करने के लिए कहा था. कंपनी ने जिसके बाद ये कदम उठाया है.
अथॉरिटी ने कहा था कि कई यूजर्स ऐसे हैं, जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन्हें भी डेटा वाला प्लान खरीदना पड़ता है. ऐसे यूजर्स के लिए अलग प्लान लॉन्च करने होंगे.