Airtel के दो प्लान लॉन्च, 100 रुपये से हैं शुरू, 90 दिनों तक मिलेगी वैलिडिटी

21 Mar 2025

एयरटेल ने IPL से ठीक पहले नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो खास बेनिफिट के साथ आते हैं.

दो नए प्लान्स हुए लॉन्च

दोनों ही प्लान्स में JioHotstar Mobile का एक्सेस मिलता है. बता दें कि 22 मार्च से IPL शुरू हो रहा है, जिसे आप JioHotstar पर देख सकते हैं.

JioHotstar का एक्सेस मिलेगा

Airtel ने JioHotstar Mobile के प्लान के साथ दो नए प्लान्स को जोड़ा है. दोनों ही प्लान डेटा वाउचर हैं. यानी आप इन्हें एडिशनल डेटा के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. 

डेटा वाउचर हैं दोनों प्लान्स 

सबसे पहले बात करते हैं Airtel के 100 रुपये के प्लान की. ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें आपको 5GB डेटा मिलता है. 

100 रुपये का है प्लान 

इस प्लान में JioHotstar Mobile का 30 दिनों का एक्सेस मिलता है. साथ ही आपको 5GB डेटा खर्च करने के लिए 30 दिनों की अवधि मिलेगी.

30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

इसके अलावा कंपनी ने 195 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें आपको 15GB डेटा मिलता है. 

दूसरा प्लान कितने का है

इसमें भी आपको JioHotstar Mobile का एक्सेस मिलता है. डेटा और OTT दोनों का ही एक्सेस यूजर्स को 90 दिनों के लिए मिलेगा.

90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

ध्यान देने वाली बात है कि ये दोनों ही प्लान्स डेटा वाउचर हैं, तो इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. 

इस बात का रखें ख्याल 

एयरटेल के पोर्टफोलियो में 3999 रुपये, 549 रुपये, 1029 रुपये और 398 रुपये के प्लान भी शामिल हैं, जिसमें JioHotstar का एक्सेस मिलता है. 

दूसरे ऑप्शन भी हैं