22 Jan 2025
एयरटेल ने ट्राई के आदेश के मुताबिक सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान लॉन्च कर दिए हैं. इन रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को डेटा नहीं मिलेगा.
हालांकि, ये प्लान्स किफायती नहीं हैं. कयास लगा जा रहे थे कि कंपनी सस्ते प्लान्स लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
कंपनी ने दो प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिसमें यूजर्स को सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी. डेटा के लिए उन्हें अलग से रिचार्ज करना होगा.
कंपनी ने 499 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और 900 SMS मिलते हैं. ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
अगर आप डेटा चाहते हैं, तो आपको अब ज्यादा खर्च करना होगा. इसके लिए आपको 548 रुपये का प्लान खरीदना होगा, जिसमें आपको 7GB डेटा मिलेगा.
बता दें कि पहले 509 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS के साथ यूजर्स को 6GB डेटा भी मिलता था.
इसी तरह से कंपनी ने 1959 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा.
इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलेंगे. इसमें डेटा नहीं मिलेगा.
वहीं 30GB डेटा के साथ प्लान 2249 रुपये में आएगा. जिसमें यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलेंगे.