Airtel के प्रीपेड सेगमेंट में ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद है, जो अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं. आज हम एक सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Airtel का एक प्लान ऐसा है, जो सिर्फ 455 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी देती है. इसमें कॉलिंग, डेटा समेत बहुत से बेनेफिट्स मिलते हैं.
दरअसल, Airtel के 455 रुपये के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 6GB इंटरनेट डेटा मिलता है, जो कई लोगों काफी कम लग सकता है.
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को Applo 24/7 Circle का 3 महीने का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा Free Hellotunes और Wynk Music का फायदा मिलता है.
Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 900SMS मिलते हैं. यह रिचार्ज उनके लिए काफी यूज़फुल होगा, जो कॉलिंग वाला प्लान चाहते हैं.
अगर आप 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा चाहते हैं, तो 719 रुपये का रिचार्ज प्लान यूज़ कर सकते हैं.
श्वेता के इस लुक को Sohail Mughal ने स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है. स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है.
Airtel के 779 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल, डेटा और SMS आदि एक्सेस करने को मिलते हैं.