Airtel का 3 महीने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, मिल रहे ढेरों बेनेफिट्स 

27 Mar 2025

Credit: Reuters

Airtel के आपने ढेरों रिचार्ज प्लान के बारे में सुना होगा, लेकिन आज आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Airtel के पास ढेरों रिचार्ज

Credit: Reuters

Airtel का एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS आदि का बेनेफिट्स मिलता है.

Airtel का खास प्लान

Credit: Reuters

Airtel का करीब 3 महीने (84 दिन ) की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं.

3 महीने का सबसे सस्ता रिचार्ज

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 548 रुपये है. यह रिचार्ज ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड है.

ये है कीमत 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.इसमें  लोकल और STD कॉल शामिल है. यह कॉलिंग सर्विस 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Credit: Reuters

Airtel के 548 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 7GB डेटा एक्सेस करने को मिलता है.

इतना मिलेगा डेटा 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 900SMS का एक्सेस मिलता है. 

इतने SMS का एक्सेस 

Credit: Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में Free Hellotunes का एक्सेस मिलता है. इसकी मदद से एक महीने के लिए ट्यूंस को सेट कर सकते हैं.  

मिलेंगे ये एडिशनल बेनेफिट्स

Credit: Reuters

Airtel का दावा है कि वह देश का पहला स्पैम फाइटिंग नेटवर्क है. यह स्पैम की लाइव वॉर्निंग देता है. 

स्पैम से छुटकारा

Credit: Reuters