27 Mar 2025
Credit: Reuters
Airtel के आपने ढेरों रिचार्ज प्लान के बारे में सुना होगा, लेकिन आज आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: Reuters
Airtel का एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS आदि का बेनेफिट्स मिलता है.
Credit: Reuters
Airtel का करीब 3 महीने (84 दिन ) की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 548 रुपये है. यह रिचार्ज ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड है.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है. यह कॉलिंग सर्विस 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
Credit: Reuters
Airtel के 548 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 7GB डेटा एक्सेस करने को मिलता है.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 900SMS का एक्सेस मिलता है.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान में Free Hellotunes का एक्सेस मिलता है. इसकी मदद से एक महीने के लिए ट्यूंस को सेट कर सकते हैं.
Credit: Reuters
Airtel का दावा है कि वह देश का पहला स्पैम फाइटिंग नेटवर्क है. यह स्पैम की लाइव वॉर्निंग देता है.
Credit: Reuters