22 Sep 2024
Credit: Air Image
Airtel ने अपने पोर्टफोलियो में नया रिचार्ज प्लान जोड़ दिया है. कंपनी ने नया डेटा वाउचर जोड़ा है, जिसमें यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलता है.
Credit: Air Image
कंपनी का ये प्लान 26 रुपये का है. इसमें एक दिनों की वैलिडिटी के लिए यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति MB के दर से डेटा मिलेगा.
ये नया प्लान है. इससे पहले कंपनी सिर्फ 22 रुपये का डेटा पैक ऑफर करती थी, जिसमें कंज्यूमर्स को 1GB डेटा एक दिन की वैलिडिटी के लिए मिलता था.
22 रुपये वाले प्लान की कीमत पहले 19 रुपये थी. कंपनी ने इस प्लान की कीमत जुलाई 2024 में की बढ़ोतरी के वक्त ही बढ़ाई है.
नए प्लान के लॉन्च के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में अब चार डेटा पैक शामिल हो गए हैं. कंपनी 22 रुपये, 26 रुपये, 33 रुपये और 49 रुपये के प्लान ऑफर करती है.
ये सभी प्लान्स एक दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसमें यूजर्स को क्रमशः 1GB, 1.5GB, 2GB और अनलिमिटेड डेटा मिलता है.
कंपनी ने अपने 77 रुपये के प्लान को भी रिवाइज किया है. पहले ये प्लान 65 रुपये में आता था, जिसमें यूजर्स को 4GB डेटा मिलता था.
अब इस प्लान में कंज्यूमर्स को 5GB डेटा कंज्यूमर्स के बेस प्लान की वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसके अलावा कंपनी 1GB डेटा एडिशनल देगी.
ये एडिशनल डेटा Airtel Thanks App के जरिए रिचार्ज करने पर मिलेगा. यानी आपको इस प्लान में कुल 6GB डेटा मिलेगा.