Airtel का खास प्लान, तीन महीने तक देख पाएंगे JioHotstar फ्री

01 Mar 2025

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने क्रिकेट लवर्स के लिए कुछ खास प्लान को भी शामिल किया हुआ है.

कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है

ऐसे ही एक प्लान की हम बात कर रहे हैं, जो तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. तीन महीने का सब्सक्रिप्शन टेलीकॉम सर्विस का नहीं मिलेगा.

तीन महीने की वैलिडिटी मिलेगी

बल्कि इस प्लान के साथ तीन महीने का सब्सक्रिप्शन JioHotstar का मिलेगा. इस प्लेटफॉर्म पर आप चैंपियन्स ट्रॉफी और IPL के मैच देख पाएंगे. 

देख पाएंगे मैच 

हम बात कर रहे हैं Airtel के 160 रुपये के प्लान की. ये कंपनी का डेटा वाउचर है, जिसके लिए आपके पास बेस प्लान होना चाहिए. 

होना चाहिए बेस प्लान 

कंपनी इस रिचार्ज के साथ 5GB डेटा 7 दिनों की वैलिडिटी के लिए दे रही है. साथ ही आपको JioHotstar Mobile का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

कितना डेटा मिलेगा? 

बता दें कि एयरटेल के रिचार्ज प्लान में फिलहाल Disney+ Hotstar के नाम से ये सब्सक्रिप्शन लिस्ट है. हाल में इस प्लेटफॉर्म का नाम बदला गया है. 

हाल में बदला है नाम 

JioHotstar Mobile का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये का आता है. इसमें आप सिर्फ मोबाइल पर इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर पाएंगे. 

कितने का आता है सब्सक्रिप्शन

अगर 160 रुपये के प्लान पर नजर डालेंगे, तो आप पाएंगे कि सिर्फ 11 रुपये के अतिरिक्त खर्च पर ही आपको 5GB डेटा 7 दिनों के लिए मिल रहा है.

सिर्फ 11 रुपये होंगे ज्यादा खर्च

ये प्लान उन एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ ही डेटा भी चाहते हैं.

किसके लिए है ये प्लान?