05 Jan 2025
एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन अपने यूजर्स को दे रही है.
अगर आप कंपनी के पोर्टफोलियो पर नजर डालेंगे, तो पाएंगे ज्यादातर रिचार्ज प्लान्स 22 दिन या 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
हालांकि, एयरटेल एक ऐसा प्लान भी ऑफर करता है, जिसमें आपको 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है. यानी इसमें आपको दिन के हिसाब से वैलिडिटी नहीं मिलती है.
हम बात कर रहे हैं 379 रुपये के रिचार्ज प्लान की. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं.
इसमें आपको Unlimited 5G डेटा मिलता है. ये डेटा आपको डेली 2GB डेटा वाली लिमिट के ऊपर मिलेगा, जिसके लिए आपको एडिशनल चार्ज नहीं देना होगा.
एयरटेल अपने प्लान के साथ Spam Protection भी ऑफर करती है. इसके तहत इनकमिंग कॉल और SMS पर प्रोटेक्शन मिलेगी.
इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान के साथ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसमें Airtel Xstream ऐप का एक्सेस मिलता है.
इस प्लेटफॉर्म पर आपको फ्री टीवी शो, लाइव चैनल और कई प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस मिलता है. ब्रांड इसके साथ Apollo 24|7 Circle एक्सेस दे रहा है.
कंपनी फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस भी आपको इसके साथ दे रही है. डेली 100 SMS के बाद आपको 1 रुपये और 1.5 रुपये का चार्ज देना होगा.