25 Feb 2025
Airtel ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है. यूजर्स को जल्द ही फ्री में Apple TV+ का एक्सेस मिलेगा.
Credit: Reuters
Airtel ने Apple के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद कई यूजर्स को Apple TV+ का मुफ्त एक्सेस मिलेगा.
Credit: Reuters
Airtel ने जानकारी शेयर करके बताया है कि जल्द ही Home Wifi और पोस्टपेड के चुनिंदा प्लान्स के साथ ये ऑफर मिलेगा.
Credit: Reuters
Airtel के होम Wifi कस्टमर्स, जिनके पास 999 रुपये का प्लान या उससे ऊपर का प्लान है, वे Apple TV+ का एक्सेस कर सकेंगे.
Credit: Reuters
Airtel के पोस्टपेड कस्टमर्स भी Apple TV+ का फायदा उठा सकगें. इसके लिए उन्हें 999 रुपये या उससे ऊपर का प्लान लेना होगा.
Credit: Reuters
Apple TV+ एक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जहां ओरिजनल सीरीज, फिल्म और डॉक्यूमेंट्रीज को देख सकेंगे.
Credit: Reuters
Airtel पोर्टल पर Apple TV+ की डिटेल्स शेयर नहीं की है. जल्द ही ये बेनेफिट्स लाइव होंगे.
Credit: Reuters
Airtel के इन प्लान्स के साथ यूजर्स को Apple Music का भी फायदा मिलेगा. इसकी मदद से आप अपना पसंदीदा गाना सुन सकेंगे.
Credit: Reuters
Airtel का मुकाबला Jio से है. Apple TV+ की पार्टनरशिप के बाद कंपनी नए यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकती है.
Credit: Reuters