Airtel का खास ऑफर, मुफ्त मिलेगी ये OTT सर्विस, देख सकेंगे वेब सीरीज और मूवीज 

25 Feb 2025

Airtel ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है. यूजर्स को जल्द ही फ्री में Apple TV+ का एक्सेस मिलेगा.

फ्री एक्सेस मिलेगा  Apple TV+

Credit: Reuters

Airtel ने Apple के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद कई यूजर्स को Apple TV+ का मुफ्त एक्सेस मिलेगा.

Apple के साथ पार्टनरशिप

Credit: Reuters

Airtel ने जानकारी शेयर करके बताया है कि जल्द ही Home Wifi और पोस्टपेड के चुनिंदा प्लान्स के साथ ये ऑफर मिलेगा.

इन प्लान्स के साथ ऑफर

Credit: Reuters

Airtel के होम Wifi कस्टमर्स, जिनके पास 999 रुपये का प्लान या उससे ऊपर का प्लान है, वे Apple TV+ का एक्सेस कर सकेंगे.

लेना पड़ेगा ये Wifi ये प्लान 

Credit: Reuters

Airtel के पोस्टपेड कस्टमर्स भी Apple TV+ का फायदा उठा सकगें. इसके लिए उन्हें 999 रुपये या उससे ऊपर का प्लान लेना होगा.

Airtel का ये है खास प्लान

Credit: Reuters

Apple TV+ एक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जहां ओरिजनल सीरीज, फिल्म और डॉक्यूमेंट्रीज को देख सकेंगे.   

क्या है Apple TV+ ?

Credit: Reuters

Airtel पोर्टल पर Apple TV+ की डिटेल्स शेयर नहीं की है. जल्द ही ये बेनेफिट्स लाइव होंगे. 

अभी नहीं हुए लाइव 

Credit: Reuters

Airtel के इन प्लान्स के साथ यूजर्स को Apple Music का भी फायदा मिलेगा. इसकी मदद से आप अपना पसंदीदा गाना सुन सकेंगे.

Apple Music का फायदा

Credit: Reuters

Airtel का मुकाबला Jio से है. Apple TV+ की पार्टनरशिप के बाद कंपनी नए यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकती है. 

Jio से टक्कर 

Credit: Reuters