21 Dec 2024
Airtel के रिचार्ज पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स मिलते हैं. कंपनी वाई-फाई के लिए अलग से प्लान भी ऑफर करती है.
Wi-Fi कैटेगरी में कंपनी बंडल प्लान्स ऑफर करती है. इन प्लान्स में आपको डेटा के साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.
कंपनी के Wi-Fi प्लान की शुरुआत 699 रुपये से होती है. इस प्लान में यूजर्स को 40Mbps का स्पीड मिलता है. इसमें आपको एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं.
इस प्लान के साथ कंपनी 350+ टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है. वहीं इसमें रिचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar समेत कई दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया गया है.
अब कंपनी ने इस लिस्ट में ZEE5 का एक्सेस भी जोड़ दिया है. यानी इस प्लान में सिर्फ ZEE5 का सब्सक्रिप्शन एक्स्ट्रा जुड़ गया है.
इन OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस Airtel Xstream Play के जरिए मिलता है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को 23 OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट मिलेगा.
लिस्ट का दूसरा प्लान 899 रुपये का है. इसमें आपको 100 Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. इसमें भी आपको 23 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.
1099 रुपये के प्लान में 200Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. इसमें 350+ चैनल, ZEE5, Amazon Prime और दूसरे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.
1599 रुपये में आपको 300Mbps की स्पीड से डेटा और 3999 रुपये में 1GBps की स्पीड का डेटा मिलेगा. इन प्लान्स मे Netflix के साथ दूसरे प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा.