इंटरनेट की दुनिया में या फिर किसी सोशल मीडिया पोस्ट पर आपने जरूर पढ़ा होगा कि चेंजिंग रूम या होटेल के रूम से प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया.
दरअसल, इस तरह के वीडियो रिकॉर्ड करने और वायरल करने के पीछे कुछ शरारती तत्व होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही स्पाई कैमरे वाले पॉइंट के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप उनसे सतर्क रहें.
दरअसल, कपड़े टांगने के हुक के अंदर कैमरा छिपा हो सकता है. यह आपके प्राइवेट मूमेंट को लीक कर सकता है. हाल ही में इस तरह का एक प्रोडक्ट Amazon पर लिस्टेड नज़र आया, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहा.
दरअसल, चोरी-छिपे वीडियो बनाने के लिए चंद लोग कुछ खास बल्ब का भी इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, LED बल्ब के अंदर के भी कैमरा छिपा हो सकता है.
दरअसल, ऑनलाइन दुनिया में कुछ ऐसे बल्ब होल्डर नजर आए हैं, जो स्पाई कैमरे के साथ आते हैं. होल्डर में बने छोटे से होल के अंदर स्पाई कैमरा हो सकता है.
लोगों को ब्लैकमेल और उनके प्राइवेट मूमेंट के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कई शरारती लोग चार्जर कैमरे का यूज़ करते हैं. इसमें पावर को लेकर भी समस्या नहीं होती है.
स्पाई कैमरा क्लॉक में छिपा हो सकता है. डिजिटल क्लॉक में इसे आसानी से छिपाया जा सकता है. इसे पकड़ना बड़ा मुश्किल है.
लोगों की पर्सनल मूमेंट का वीडियो और फोटो क्लिक करने के लिए फोटो फ्रेम आदि में हिडन कैमरा लगाया जा सकता है.
चेजिंग रूम या फिर Hotel Room के अंदर स्मोक अलार्म या फिर एयर वेंट होते है, तो उसमें ही छिपा हुआ कैमरा हो सकता है. यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.