Jio-Airtel को मिलेगी टक्कर, Amazon ला रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

12 Oct 2023

Amazon ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही वे भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लॉन्च कर सकते हैं. कंपनी ग्रामीण इलाकों में अफोर्डेबल इंटरनेट सर्विस शुरू करना चाहती है. 

Amazon ला रहा नई सर्विस

इसके लिए कंपनी भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है, जिससे उन्हें जरूरी स्पेक्ट्रम लाइसेंस मिल सके. ऐमेजॉन सैटेलाइट इंटरनेट को Project Kuiper नाम दिया गया है. 

क्या है प्रोजेक्ट का नाम? 

भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला SpaceX के Starlink, एयरटेल के OneWeb और रिलायंस जियो सैटेलाइट सर्विस के होगा. हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी ने अपनी सर्विस शुरू नहीं की है. 

मिलेगी टक्कर 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐमेजॉन के प्रतिनिधि ने कन्फर्म किया है कि कंपनी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लॉन्च करने के लिए प्रमुख प्लानिंग कर रही है. 

ऐमेजॉन ने किया कन्फर्म 

ऐमेजॉन का Project Kuiper पृथ्वी के लोअर ऑर्बिट में मौजूद 3236 सैटेलाइट्स की मदद से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है. इसकी मदद से रिमोट एरिया में आसानी से इंरटनेट पहुंचाया जा सकता है. 

कैसे मिलेगा इंरटनेट? 

दरअसल, कई ऐसे एरिया मौजूद हैं, जहां आज भी इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई है. ऐसी जगहों पर अफोर्डेबल इंटरनेट पहुंचाने के लिए सैटेलाइट्स की मदद ली जाएगी. 

क्या होगा फायदा? 

स्टारलिंक भारत में इस सर्विस को लाने की दूसरी बार कोशिश कर रहा है. इससे पहले कंपनी ने साल 2021 में भारत में अपनी सर्विस शुरू करने का ऐलान भी किया था. 

स्टारलिंक की तैयारी 

कंपनी ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन उन्हें सरकार से हरी झंडी नहीं मिली. हालांकि, कंपनी एक बार फिर अपनी सर्विस को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है.

वापसी कर रही कंपनी 

बता दें कि यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान जब जमीनी इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो गया था, तो यूक्रेन में स्पेसएक्स के स्टारलिंक की मदद से ही इंटरनेट सर्विस मिल रही थी.

कैसे होता है फायदा?