5 Dec 2024
Credit: Reuters
अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) की तरफ से एक वॉर्निंग जारी की गई है.
Credit: AI Image
इस वॉर्निंग में आम लोगों को AI की वजह से बढ़ रहे स्कैम्स से सावधान रहने को कहा है. साइबर ठग AI का इस्तेमाल करके फोटो, वीडियो या वॉयस क्रिएट करते हैं और लोगों को ठग रहे हैं.
Credit: AI Image
AI का इस्तेमाल करके कई लोग अपने लिए कंटेंट जनरेट करते हैं. इसमें फोटो, वीडियो और ऑडियो आदि शामिल हैं. कई लोग गलत तरीके से इन फोटो और वीडियो को बनाते हैं और उनसे लोगों को ठगते हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठग AI की मदद से फेक कंटेंट बनाते हैं, फिर भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते हैं. ऐसे बढ़ते Scam से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए FBI ने कुछ खास टिप्स टिप्स दिए हैं.
Credit: AI Image
FBI की तरफ से बताया, AI के बढ़ते गलत इस्तेमाल के चलते कुछ खास ट्रिक्स को फॉलो करना चाहिए. ऐसे में आप असली और नकली फोटो, वीडियो और ऑडियो पहचान सकेंगे.
Credit: AI Image
सीक्रेट वर्ड या फ्रेज तैयार करें. इसे अपनी फैमिली के साथ शेयर करें. ऐसे में आप ऑडियो और वीडियो में वेरिफाई कर सकते हैं.
Credit: AI Image
कोई शख्स इमेज आदि शेयर करता है तो उस इमेज को ध्यान से देखें. इसके बाद उसमें हाथ और कपड़ों आदि को चेक करें. या फिर आप किसी स्पेशल निशान को चेक कर सकते हैं.
Credit: AI Image
वॉयस क्लोनिंग को पहचानने के लिए ऑडियो को ध्यान से सुनें और फिर उनकी टोन या किसी ऐसे शब्द को सुने जो वे अलग तरीके से बोलते हैं.
Credit: AI Image
पॉसिबल हो तो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो, वीडियो और वॉयस नोट्स आदि को एक लिमिट में शेयर करें. जितना ज्यादा फोटो होंगी साइबर ठगी उतनी आसानी से क्लोन बना सकेंगे.
Credit: AI Image
अनजान नंबर से कॉल करने वाला शख्स अगर खुद को दोस्त या बैंक का कर्मचारी आदि बताता है, तो सबसे पहले उसको उसके ओरिजनल नंबर पर कॉल करके वेरिफाई करें.
Credit: AI Image
अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स पर कभी भी भूलकर अपनी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स को शेयर ना करें. इससे वे आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.
Credit: AI Image