मच्छरों से परेशान? ये तोप कर रही है खात्मा , आनंद महिंद्रा का पोस्ट हुआ वायरल

25 Aug 2024

मानसून और बारिश के बाद मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार इन मच्छर की वजह से डेंगू आदि हो जाता है. 

मानसून में मच्छर बढ़ जाते हैं 

घर से मच्छर को दूर रखने के लोग कई तरह की तरकीब फॉलो करते हैं. इसके लिए वे All OUT, कॉइल और ना जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं.

फॉलो करते हैं कई तरकीब 

मच्छरों पर कंट्रोल पाने के लिए आनंद महिंद्रा ने भी एक खास सजेशन दिया है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. उनका पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है. 

आनंद महिंद्रा ने किया पोस्ट 

इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने एक खास टेक्नोलॉजी को शेयर किया है. इसे उन्होंने मच्छर के खिलाफ इस्तेमाल होने वाला आयरन डोम कहा है.

घर के लिए आयरन डोम

Credit: X/ @anandmahindra

वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मुंबई में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि एक चीनी व्यक्ति द्वारा आविष्कार की गई इस छोटी तोप को कैसे हासिल किया जाए.

तोप हासिल करने की कोशिश 

Credit: X/ @anandmahindra

उन्होंने आगे लिखा कि यह मच्छरों की तलाश कर उन्हें नष्ट कर सकती है. यह घर के लिए आयरन डोम है. इसमें 20 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है.

मच्छर का कर रही खात्मा 

Credit: X/ @anandmahindra

बिजनेसमैन ने जिस वीडियो को शेयर किया है, वह सबसे पहले चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर दिसंबर में शेयर किया था. 

चीनी प्लेटफॉर्म पर भी शेयर  

Credit: X/ @anandmahindra

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहा डिवाइस एस चीनी इंजीनियर ने तैयार किया है. इसमें इलेक्ट्रोनिक कार के रडार को कंवर्ट करके लेजर प्वाइंटर से कनेक्ट किया है. 

चीनी इंजीनियर ने किया तैयार 

Credit: X/ @anandmahindra

यह रडार की मदद से मच्छरों का लगाकर उन्हें खत्म कर देता है. ऐसा दावा मीडिया रिपोर्ट्स में है. 

रडार की मदद से खात्मा

Credit: X/ @anandmahindra