अनंत अंबानी ने पहनी बेशकीमती घड़ी, लगे हैं डायमंड, करोड़ों में है कीमत

28 May 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की एक और खूबसूरत वॉच सामने आई है, जिसकी सिर्फ 15 लिमिटेड एडिशन मौजूद हैं.

अनंत अंबानी की वॉच 

अनंत अंबानी के हाथ में नजर आने वाली वॉच का नाम Richard Mille, RM26-01, Tourbillon Panda है. इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्टस से मिली है. 

इस ब्रांड की है वॉच 

Credit: Insta

अनंत अंबानी की कलाई में नजर आने वाली इस वॉच में महंगे और बेशकीमती पत्थर लगे हैं. इसको गोल्ड से तैयार किया गया है.

लगे हीरे जवाहरात 

Credit: Insta

अनंत अंबानी के हाथ में नजर आने वाली वॉच को 18K के व्हाइट गोल्ड डायमंड को फिक्स किया है, जो वॉच के किनारों पर लगे हैं. इसमें ब्लैक लेदर स्ट्रैप्स है.

मिला बहुत ही खास डिजाइन 

Credit: Insta

इस वॉच के अंदर सबसे बड़ा और इसे अलग करने वाला फीचर डायल के अंदर बना पांडा है, जिसके हाथ में बांस है.

बना है खास डिजाइ 

Credit: Insta

घड़ी के डायल के अंदर बनाए गए पांडा को ब्लैक और व्हाइट डायमंड से तैयार किया है. वॉच में मौजूद बांस की पत्तियों को हाथ से पेंट किया गया है.

पत्तियों को किया पेंट 

Credit: Insta

Richard Mille के लग्जरी वॉच ब्रांड हैं. अनंत अंबानी से पास इस ब्रांड की ढेरों वॉच मौजूद हैं.

इतनी है कीमत 

Credit: Insta

अनंत अंबानी की वॉच से एक बार Mark zuckerberg और उनकी पत्नी भी इंप्रेस हो चुकी हैं. जब वे भारत में अनंत अंबानी और राधिका के प्री वेडिंग प्रोग्राम में शामिल हुए थे, उन्होंने अनंत अंबानी के वॉच की तारीफ थी. 

खींचा कईलोगो का ध्यान 

Credit: Insta