02 Jan 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी घड़ियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनके पास कई प्रीमियम ब्रांड्स की घड़ियां हैं.
Richard Mille, Patek Philippe, Audemars Piguet और दूसरे लग्जरी ब्रांड्स की वॉच के साथ उन्हें कई बार स्पॉट किया गया है.
हाल में राधिका मर्चेंट के साथ उन्हें एक नई वॉच के साथ स्पॉट किया गया. ये वॉच Richard Mille RM 52-04 "Skull" Blue Sapphire है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो दुनिया में इसकी सिर्फ 3 यूनिट्स ही मौजूद हैं. ये दुनिया की सबसे रेयर घड़ियों में से एक मानी जाती है.
Indian Horology इंस्टाग्राम पेज की मानें, तो ये वॉच Richard Mille के चुनिंदा ग्राहकों के पास ही है. यही वजह है कि इसे रेयर माना जा रहा है.
Richard Mille RM 52-04 को सिंगल सफायर से बनाया गया है और इसमें पाइरेट स्कल और क्रॉसबोन डिजाइन दिया गया है.
इस घड़ी की कीमत 2,625,000 अमेरिकी डॉलर है. यानी इसकी कीमत 22 करोड़ रुपये के आसपास है.
बता दें कि Richard Mille एक स्विस वॉच निर्माता कंपनी है, जो अपने लग्जरी और एक्सक्लूसिव डिजाइन वाली घड़ियों के लिए जानी जाती है.
अनंत अंबानी को इस तरह की लग्जरी और रेयर घड़ियों के साथ कई बार स्पॉट किया गया है. इन घड़ियों की कीमत करोड़ों रुपये में है.