Android 15 अपडेट के बाद Pixel 6 में आ रही है दिक्कत

22 Oct 2024

कई बार देखा गया है कि नए अपडेट के बाद कुछ फोन्स में दिक्कत आने लगती है. नए अपडेट्स के साथ ऐसा होता है, जो बाद में ठीक हो जाता है. 

नए अपडेट में आती है दिक्कत 

हालांकि, कुछ फोन्स नए अपडेट के बाद हमेशा के लिए बर्बाद हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ Android 15 अपडेट के बाद Pixel 6 डिवाइसेस के साथ हो रहा है. 

कई फोन हो जाते हैं डेड 

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Android 15 अपडेट के बाद Pixel 6 ब्रिक हो जा रहा है. यानी ये फोन डेड हो रहा है. 

Android 15 में हो रहा ऐसा 

पिछले अपडेट के वक्त भी Pixel 6 स्मार्टफोन्स के साथ इस तरह की दिक्कत देखने को मिली थी. लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट के बाद यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 

यूजर्स को होती है दिक्कत 

Reddit पर एक यूजर ने लिखा कि उनका Pixel 6 स्मार्टफोन डेड हो गया. उन्होंने प्राइवेस स्पेस फीचर को ऑन किया था, जिसके बाद ऐसा हुआ.

ऑन किया था ये फीचर 

एक अन्य यूजर GegoByte ने बताया कि उनका फोन प्राइवेट स्पेस में एक ऐप को खोलते ही डेड हो गया. दूसरे Pixel 6 यूजर्स के साथ भी ऐसा ही हुआ है. 

Pixel 6 हो रहा डेड 

यूजर्स की मानें तो उनके फोन पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. पावर और वॉल्यूम बटन को होल्ड करने या कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर फोन को रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है.

पूरी तरह से हो रहे खराब 

हालांकि, ऐसा सभी डिवाइसेस के साथ नहीं हो रहा है. अगर आप Pixel यूजर हैं और अब तक Android 15 पर अपडेट नहीं किया है, तो थोड़ा इंतजार करना चाहिए.

क्या करना चाहिए आपको? 

अगर Android 15 अपडेट से जुड़ी कोई दूसरी बड़ी समस्या होगी, तो उसकी जानकारी भी अगले कुछ दिनों में आ जाएगी और कंपनी एक पैच भी रिलीज कर सकती है. 

रिलीज होगा पैच