18 OCT 2024
Google ने Android 15 अपडेट जारी कर दिया है. फिलहाल Pixel फोन को ही इसका अपडेट मिल रहा है. इसमें कई खास नए फीचर्स जोड़े गए हैं
इसमें से एक फीचर स्मार्टफोन की चोरी को लेकर है. अगर अभी आपको फोन चोरी होता है, तो आप गूगल अकाउंट से जरिए फोन को लॉक कर पाते हैं, लेकिन Android 15 में कुछ नया है.
अगर किसी ने आपका फोन चोरी किया है, तो Google AI की मदद से उसे खुद लॉक कर देगा. इसके लिए स्नैचिंग के वक्त होने वाले मूवमेंट्स को गूगल AI से डिटेक्ट करेगा.
आसान भाषा में कहें, तो अगर कोई आपका फोन छीन कर भागता है, तो गूगल फोन को मूवमेंट को सेंसर की मदद से ट्रेस करेगा और फोन लॉक कर देगा.
Credit: AI Image
यदि कोई आपका फ़ोन छीन लेता है तो Theft Detection Lock फीचर ऑटोमेटिकली स्क्रीन लॉक कर देगा. यह तभी काम करता है जब आप फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हों.
Credit: AI Image
अगर फ़ोन चोरी हो जाए, तो आप अपने फोन नंबर से दूर बैठे ही फ़ोन को लॉक कर सकते हैं, जिससे चोर उसका इस्तेमाल ना कर सके.
Credit: AI Image
यदि आपको लगता है कि आपका फ़ोन मिलना मुश्किल है, तो Find My Device के जरिए आप अपने फोन का डेटा भी रिमोटली इरेज़ कर सकते हैं.
Credit: AI Image
सबसे पहले आपको Settings में जाना होगा. यहां आपको Security and Privacy का विकल्प मिलेगा. अब आप Device Unlock के ऑप्शन पर टैप करें.
Credit: AI Image
यहां आपको Theft Protection और दूसरे फीचर्स मिलेंगे, जिन्हें आप ऑन कर सकते हैं. इससे आपके फोन सिक्योरिटी की एक और लेयर मिल जाएगी.
Credit: AI Image