ये ऐप्स चीन को भेजते हैं इंडियन यूजर्स का डेटा
लाखों Android यूजर्स को दो ऐप्स की वजह से बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, Google Play Store पर दो ऐसे ऐप को स्पॉट किया है, जो मासूम यूजर्स के डेटा पर सेंध मार सकते हैं.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ये ऐप गूगल की सिक्योरिटी को चकमा देकर भारतीय यूजर्स का डेटा पड़ोसी देश चीन भेज रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ऐप्स के नाम File Recovery & Data Recovery और File Manager हैं. ये दोनों ऐप्स एक डेवलपर ने तैयार किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स को ऐसे प्रोग्राम किया है कि वह बिना किसी इनपुट के लॉन्च होने की पावर रखते हैं. इसके बाद यूजर्स का डेटा शेयर करते हैं.
File Recovery & Data Recovery के 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं, वहीं File Manager के 5 लाख के करीब डाउनलोड हैं.
प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनो ही एप यूजर्स का कुछ भी डेटा कलेक्ट नही करते हैं. जबकि मीडिया रिपोर्ट में इसे गलत बताया है.
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Pradeo ने बताया कि ये ऐप यूजर्स के कॉन्टैक्ट, रियल टाइम लोकेशन , मोबाइल कंट्री कोड, नेटवर्क प्रोवाइडर का नाम आदि एक्सेस कर लेते हैं.
गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते समय अधिकतर ऐप्स ढेरों परमिशन का एक्सेस ले लेते हैं. इसलिए रेगुलर अपने फोन में ऐप्स की परेमिशन चेक करें.
मोबाइल ऐप्स को कोई भी गैर जरूरी परमिशन एक्सेस करने को न दें. मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स की परमिशन चेक कर सकते हैं और उस परमिशन से रिमूव भी कर सकते हैं.