08 Feb 2024
ईयरबड्स के साथ कई बार एक बड़ी समस्या इनके गिरने और खोने की होती है. खासकर अगर आप इन बड्स को पहन कर दौड़ रहे हों, तो ऐसी चुनौती का सामना करना पड़ता है.
हालांकि, मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो आपके इन ईयरबड्स को खोने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको बस इस डिवाइस का यूज करना होगा.
हम बात कर रहे हैं केबल स्ट्रींग की. इनमें से कुछ स्ट्रींग्स मैग्नेटिक स्ट्रिप के साथ आते हैं. इसमें आपको सिर्फ अपने ईयरबड्स को फंसाना होता है.
इसके बाद आप इन्हें किसी नेकबैंड की तरह अपनी गर्दन में लटका सकेंगे. बहुत से लोगों का सवाल होता है कि अगर ऐसा है, तो फिर नेकबैंड ही क्यों नहीं खरीद लें.
दरअसल, नेकबैंड में आपको उस लेवल की क्वालिटी नहीं मिलती है, जो ईयरबड्स में मिलती है. इसके अलावा नेकबैंड का वजन ज्यादा होता है.
इसे आप पहनकर दौड़ेंगे, तो इसका वजन काफी ज्यादा डिस्ट्रक्शन क्रिएट करता है. ऐसे में अपने ईयरबड्स के लिए इन स्ट्रीप का इस्तेमाल करना बेहतर है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई तरह के केबल स्ट्रींग मिल जाएंगे. इसमें कुछ मैग्नेटिक स्ट्रैप के साथ आते हैं. इन्हें कनेक्ट करना आसान होता है.
इनकी कीमत की बात करें, तो शुरुआत लगभग 100 रुपये से होती है. इन्हें आप अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
ये मैग्नेटिक स्ट्रैप सिलिकॉन केबल स्ट्रींग काफी मजबूत होती हैं और आसानी से नहीं टूटेगी. कंपनी का दावा है कि मैग्नेटिक कनेक्शन बहुत पावरफुल है.