10 Jan 2025
Apple इस सप्ताह अपने कुछ नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकता है, जिसमें न्यू iPhone SE, अपडेटेड iPad और MacBook Air होगा. ये जानकारी रिपोर्ट्स से मिली है.
Apple अपना फोर्थ जनरेशन iPhone SE को लॉन्च कर सकता है.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया है कि कंपनी अगले सप्ताह अपना किफायती iPhone लॉन्च कर सकती है.
iPhone SE 4 को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. इन लीक्स में फीचर्स और डिस्प्ले को लेकर अलग-अलग दावे किए जा चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कंपनी इवेंट आयोजित करने की जगह प्रेस रिलीज जारी कर लॉन्चिंग की जानकारी दे सकती है.
iPhone SE 4 के डिजाइन की बात करें तो यह iPhone 14 से मेल खाता हुआ हो सकता है. iPhone 14 में नॉच डिजाइन दिया था और अपकमिंग हैंडसेट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है.
iPhone SE 4 में बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. इस बार कंपनी A18 चिप का इस्तेमाल कर सकती है, जो iPhone 16 में भी मौजूद है.
A18 Bionic चिपसेट की मदद से यूजर्स को AI पावर्ड फीचर्स का इस्तेमाल करने को मिल सकता है. जैसे Apple का राइटिंग टूल्स और क्लीनअप टूल्स.
iPhone SE 4 में लाइटिंग पोर्ट्स नहीं बल्कि USB-C पोर्ट्स देखने को मिल सकता है. EU रेगुलेशन के ऑर्डर के बाद iPhone को USB-C पोर्ट्स देने शुरू किए थे.
iPhone SE 4 एक किफायती स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 40-45 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि कीमत को लेकर कंफर्म जानकारी लॉन्च के बाद ही पता चलेगी.