29 Dec 2024
Apple के तीन ऐसे iPhone हैं, जो लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं. कंपनी अभी भी इन फोन्स को कई रीजन में बेचती है.
iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE 3 ये तीनों ही स्मार्टफोन्स 29 देशों में सेल के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें से कुछ यूरोप का हिस्सा हैं.
यूरोपियन यूनियन ने सभी स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर्र्स को सिंगल चार्जिंग पोर्ट देने के लिए कहा था. कैमरा, फोन्स और टैबलेट सभी के लिए UBS C पोर्ट को जरूरी कर दिया गया.
ऐपल ने उस वक्त यूरोपियन यूनियन के इस कदम का विरोध किया था. हालांकि, iPhone 15 सीरीज से कंपनी ने USB-C पोर्ट देना शुरू कर दिया.
वहीं प्रो मॉडल्स को कंपनी नए फोन के लॉन्च होने के साथ ही डिस्कंटीन्यू कर देती है. ऐसे में सिर्फ तीन मॉडल ही ऐसे बचे हैं, जो लाइटनिंग पोर्ट के साथ आते हैं.
28 दिसंबर से इन फोन्स को यूरोप में नहीं बेचा जा सकता है. यही वजह है कि ऐपल यूरोप की वेबसाइट पर आपको तीनों ही फोन्स नहीं मिलेंगे.
iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE 3 ऐपल यूरोप की वेबसाइट पर नहीं मिलेगा. हालांकि, थर्ड पार्टी सेलर से आप इन्हें खरीद सकते हैं.
यूरोप में ऐपल की वेबसाइट पर iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 16 सीरीज को आप खरीद सकते हैं.
हालांकि, थर्ड पार्टी सेलर्स अभी भी iPhone 14, iPhone 14 Plus और दूसरे ऐपल फोन्स को लाइटनिंग पोर्ट के साथ बेच रहे हैं.